ज़ूम ज़ूम Zoom Zoom Lyrics in Hindi – Radhe
हेयर वी गो !
आई डोन्ट नों व्हाई
मुझे ऐसा क्यूँ लगे की
जैसे प्यार हो गया
तू जो मिली है बाई गॉड
मैं तब से स्टार हो गया
चली किधर
आँखों को मिचे जाये जिधर
मैं चलूँ पीछे मेरी नज़र
पिक तेरी खींचे ये करके ज़ूम ज़ूम
तेरी सेक्सी सेक्सी आंखों में
आँखों को मिचे जाये जिधर
मैं चलूँ पीछे मेरी नज़र
पिक तेरी खींचे ये करके ज़ूम ज़ूम
तेरी सेक्सी सेक्सी आंखों में
पूरा तू मस्त है अब क्या बताना
क्या बताना
तुझसे है वास्ता मेरा कुछ पुराना
कुछ पुराना
दिल मेरा टोटली तुझपे फ़िदा है
फ़िदा है
है यही जिद मेरी तुझको है पाना
तुझको है पाना
ऐसा ना हमें कभी भी फील हुआ
होता है जो तेरे साथ रोजाना
जाऊँ जिधर आँखों को मिचे
आये उधर तू मेरे पीछे
तेरी नज़र पिक मेरी खींचे
ये करके ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम
आँखों को मिचे जाये जिधर
मैं चलूँ पीछे मेरी नज़र
पिक तेरी खींचे ये करके ज़ूम ज़ूम
तेरी सेक्सी सेक्सी आंखों में
फिट है डूड है चेहरे पे ग्लो है
इश्क में तू मगर थोड़ा सा स्लो है
क्यूट है कूल है थोड़ा हॉट भी है
सामने मेरे क्यूँ हो जाते लव है
आती है तू सामने तो लगता है
ऐसा खूबसूरत ख्वाब देखो ना
जाऊँ जिधर आँखों को मिचे
आये उधर तू मेरे पीछे
तेरी नज़र पिक मेरी खींचे
ये करके ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम
आँखों को मिचे जाये जिधर
मैं चलूँ पीछे मेरी नज़र
पिक तेरी खींचे ये करके ज़ूम ज़ूम
तेरी सेक्सी सेक्सी आंखों में