Tose Naina-Tum Jo Aaye Song Lyrics In Hindi – Armaan Malik & Tulsi Kumar – Mixtape – T-Series

Tose Naina-Tum Jo Aaye Song Lyrics In Hindi | Armaan Malik & Tulsi Kumar | Mixtape | T-Series

चाहतों का मज़ा, फासलों मे नहीं
आ छुपा लूं तुम्हें हौसलों मे कहीं
सबसे ऊपर लिखा, है तेरे नाम को
ख्वाहिशों से जुड़े सिलसिलों मे कहीं

तेरी लगन में सब है गवाया
इस तरह से मुझको जीना आया
तेरी हंसी, मेरी खुशी
मेरी खुशी तू ही…

तुम जो आये ज़िन्दगी में बात बन गई
इश्क़ मज़हब, इश्क़ मेरी ज़ात बन गई
सपने तेरी चाहतों के
सपने तेरी चाहतों के
देखती हूँ अब कई
दिन है सोना और चांदी रात बन गई

ओ सुध – बुध खोई है, खोई मैंने
हाँ जान गवाई – गवाई मैंने
हाँ तुझको बसाया है धड़कन में
सांवरे… सांवरे…

ज़िन्दगी बेवफा है ये माना मगर
छोड़ कर राह में जाओगे तुम अगर
छीन लाऊंगा मैं आसमां से तुम्हें
सूना होगा ना ये दो दिलों का नगर

खुदको खो कर तुझको पाया
इस तरह से मुझको जीना आया
तेरी हंसी, मेरी खुशी
मेरी खुशी तू ही…

तोसे नैना जब से मिले
तोसे नैना जब से मिले
बन गये सिलसिले…
तोसे नैना जब से मिले

ओ सुध – बुध खोई है , खोई मैंने
हाँ जान गवाई – गवाई मैंने
हाँ तुझको बसाया है धड़कन में
सांवरे…

ओ सुध – बुध खोई है, खोई मैंने
हाँ जान गवाई – गवाई मैंने
हाँ तुझको बसाया है धड़कन में
सांवरे… सांवरे…

Leave a Comment