तेरा मेरा Tera Mera Lyrics in Hindi – Papon
तेरा मेरा यह फसाना
पुर नहीं यह अधूरे सही
फिर क्यूँ भला उन लम्हों से ही
गुज़ारा करूँ आहें भरूं
चार दीवारी
यह तेरे बिना क़ैद सा लागे
बारिश की छ्चीनटे
तेज़ाब सा क्यूँ जलवे
का करूँ सजनी आए ना बालम
का करूँ सजनी आए ना बालम
दरवाजे पे दस्तक हुई
सच में कहीं तू तो नही
बाहों में तू मरके मुझे
होठों से च्छू कर तो देख
तू सच या भरम जाने दो
सारे मौसम पतझड़ जैसे
क्यूँ लागे
मेरे सिरहाने तू बैठा
ऐसा क्यूँ लागे
का करूँ सजनी आए ना बालम
का करूँ सजनी आए ना बालम
रोवत रोवत हाए
कल नही आए
तड़प तड़प मोहे राम
कल नाही आए
निस दिन मोहे विरहा सताए
याद आवाट जब उनकी बतियां