मैं तेरी हो गयी – Main Teri Ho Gayi Lyrics in Hindi – Sardar Ka Grandson

मैं तेरी हो गयी – Main Teri Ho Gayi Lyrics in Hindi – Sardar Ka Grandson

मैनउ तेरी बनके रहना
तेरी हूँ बस यारा
ना चाहूं चाँद सितारे
माही सबसे प्यारा

जहाँ कहेगा वहाँ रह लूँगी
हस्स हस्स के सब कुछ से लूँगी
जहाँ कहेगा वहाँ रह लूँगी
हस्स हस्स के सब कुछ से लूँगी

माहिया यह वादा कर

वे मैं तेरी हो गयी आ
मुझे डोर ना करी
वे मैं तेरी हो गयी आ
मुझे डोर ना करी

यह डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

कदमों में दुनिया यह सारी रख डून
तेरे आयेज जान हर वारी रख डून
तेरी मेरी जोड़ी की निशानी रख डून
इश्क़ यह अपनी ज़ुबानी रख डून

तेरे कॉल कॉल आके
अपना तुझे बना के
अब मुझको यारा कोई ना फिकर

माहिया यह वादा कर

वे मैं तेरा हो गया
मुझे डोर ना करी
वे मैं तेरा हो गया
मुझे डोर ना करी

यह डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

वे मैं तेरी हो गयी आ
मुझे डोर ना करी
वे मैं तेरी हो गयी आ
मुझे डोर ना करी

यह डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

मैं तेरा हो गया
मुझे डोर ना करी
मैं तेरा हो गया
मुझे डोर ना करी

Leave a Comment