Hai Dil Ye Mera Lyrics In Hindi – है दिल ये मेरा

Hai Dil Ye Mera Lyrics In Hindi- Arijit Singh | mithoon | Hate Story 2

है दिल ये मेरा
मुझे हरदम ये पूछता
क्यूं है मुझे तुझसे इतनी वफ़ा
क्यूं तेरी हसरत
है हर ख़्वाहिश से बढ़कर मुझे
क्यूं नाम तेरा ही लेती ज़ुबां
साथी तेरा बन जाऊं क्यूं है ये जुनूँ
हर आँसूं तेरा पी जाऊं और दे दूँ सुकूँ
हर दिन तुझको चाहूँ तेरी राह तकूँ
अपनी बांहों में तुझको मैं सलामत रखूं

तेरे ही बारे में है अब हर ज़िक्र मेरा
हुआ है कैसा असर ये तेरा
कोई नसीहत ना चाहूँ मैं कोई सलाह
जो रूह ने मेरे तुझे चुन लिया
साथी तेरा बन जाऊं क्यूं है ये जुनूँ
हर आँसूं तेरा पी जाऊं और दे दूँ सुकूँ
हर दिन तुझको चाहूँ तेरी राह तकूँ
अपनी बांहों में तुझको मैं सलामत रखूं

है दिल खामखा परेशान बड़ा
इसको कोई समझा दे ज़रा
इश्क़ में फ़ना हो जाना है दस्तूर यही
जिसमें हो सबर की फितरत
वो इश्क़ ही नहीं
समझ भी जा ऐ दिल मेरे
क्या है ये माज़रा
साथी तेरा बन जाऊं क्यूं है ये जुनूँ
हर आँसूं तेरा पी जाऊं और दे दूँ सुकूँ
हर दिन तुझको चाहूँ तेरी राह तकूँ
अपनी बांहों में तुझको मैं सलामत रखूं

Leave a Comment