Ek Bewafaa Lyrics in Hindi – एक बेवफ़ा – Sameer Khan

Ek Bewafaa Lyrics in Hindi – एक बेवफ़ा – Sameer Khan

टूटी तूनते की
हो जैसे हड्द सभी
बिखरा हूँ मैं ऐसे
के सिमत्ता ही नही

जिनको दुआ में माँगा
करते थे हम कभी
औरों की बाहों में
दिखते हैं अब वही
Advertisement

मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है
एक बेवफा है एक बेवफा है
एक बेवफा है

मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है
एक बेवफा है एक बेवफा है
एक बेवफा है

बनके साया मेरा
मेरे साथ साथ चलोगे
मई दरिया मुझमे तुम
कटरा कटरा बहोगे

झूठे निकले हन
तेरे सारे वादें वो
मुझे था क्या पता ऐसे
तुम चेहरे बदलोगे

हम तो खुदा ही जिनको
समझते थे कभी
औरों के सजदे में
दिखते हैं अब वही

मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है
एक बेवफा है एक बेवफा है
एक बेवफा है

दर्दे दिल की जो मेरी वजह है
दर्दे दिल की जो मेरी वजह है
एक बेवफा है एक बेवफा है
एक बेवफा है

Leave a Comment