Dil Ko Mere Lyrics in Hindi – Rahul Jain | Aadil Khan & Avika Gor

Dil Ko Mere Lyrics in Hindi – Rahul Jain | Aadil Khan & Avika Gor

हर बेवफ़ाई पे मरते रहें हम
तुझसे मगर दिल का
प्यार ना हुआ कम
हर बेवफ़ाई पे मरते रहें हम
तुझसे मगर दिल का
प्यार ना हुआ कम

जोड़ने जो बैठे दिल के वो टुकड़े
आँसुओ से घाव अपने भरते रहे हम
दिल को मेरे, दिल को मेरे
दुखाने से पहले
कहीं और दिल लगाने से पहले
क्या मुझे याद किया
क्या कभी प्यार किया
क्या मुझे याद किया
कभी प्यार किया

दिल को मेरे दुखाने से पहले
कहीं और दिल लगाने से पहले
क्या मुझे याद किया
क्या कभी प्यार किया
क्या मुझे याद किया
कभी प्यार किया

इतने करीब था
दिल को लगा तू मेरा है
हर झूठ पे भी तेरे
दिल ने कहा तू मेरा है
इतने करीब था
दिल को लगा तू मेरा है
हर झूठ पे भी तेरे
दिल ने कहा तू मेरा है

बदला मैं तेरी ख़ातिर
तूने था जैसा चाहा
तूने क्यूँ बदला फिर
अपना दिल ये बता

दिल को मेरे, दिल को मेरे
रुलाने से पहले
कहीं और दिल लगाने से पहले
क्या मुझे याद किया
क्या कभी प्यार किया
क्या मुझे याद किया
कभी प्यार किया

दिल को मेरे दुखाने से पहले
कहीं और दिल लगाने से पहले
क्या मुझे याद किया
क्या कभी प्यार किया
क्या मुझे याद किया
कभी प्यार किया

Leave a Comment