हुड़ हुड़ – Hud Hud (Shadab Sabri, Divya Kumar, Sajid, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी, दानिश साबरी
Performed By: शादाब साबरी, दिव्य कुमार, साजिद

मेरा अपना करम है
मेरे अपने गवारे हैं
हो मेरा अपना करम है
मेरे अपने गवारे हैं
मेरी अपनी झलक है
मेरे अपने सहारे हैं
मेरे अपने अंधेरे हैं
मेरे अपने पिटारे हैं
आज़ाद बाशिंदा हूँ
मैं अपने रब का बंदा हूँ

मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग
हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग
हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग

(हुड़ दबंग
हुड़ हुड़ दबंग
हुड़ दबंग…)

हो, यारों के लिए वो सच्चा यार है
दुश्मनों को काटे वो तलवार है
एक पल भी ना झपके पलक
जब शेर देखे शिकार को
जब रब का साया साथ हो
तो झुकता देखा संसार को
मेरी अपनी मौजें हैं
मेरे अपने धारे हैं
आज़ाद बाशिंदा हूँ…

सीने में उसके आग है
अनसुना सा कोई राग है
चारों दिशा में शोर हो
जब भी मैदान में आवे
वो देख ना पावे कुछ भी
जो उसको आँख दिखावे
मेरा अपना गुलशन है
मेरी अपनी बहारें हैं
आज़ाद बाशिंदा हूँ…

Leave a Comment