Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नकाश अज़ीज़, श्रेया घोषाल
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नकाश अज़ीज़, श्रेया घोषाल
आज की शाम लगे पिक्चर का सीन कोई
मैं हीरो जैसा और तू हीरोईन कोई
स्टोरी, कहाँ-कहाँ से
ओ घूम घाम के, आ गई मोशन में
आजा डूब जाऊँ तेरी आँखों के ओशन में
स्लो मोशन में
आजा डूब जाऊँ…
आज की शाम लगे पिक्चर का सीन कोई
मैं भी रंगीन लगूँ, तू भी शौकीन कोई
पूरी प्योरिटी है, आज मूड में
और अपने ही इमोशन में
आजा डूब जाऊँ…
रिंग ले के बड़े वाली इक दिन
तुझे मैंने कर लेना है विन
फिर शादी होगी, बेबीज़ होंगे, बदलेंगे हम नैप्किन
अभी हो जाने दो जी मीटिंग, फिर होगी हमारी सेटिंग
फिर मम्मी पापा को बोलेंगे करो हमारी वेडिंग
होगा हिल पे हनीमून, डिले इसमें नहीं सून
दिन थोड़े बचे हैं रिलेशनशिप के प्रमोशन में
हो आजा आजा आजा
आजा डूब जाऊँ…
प्यार हो तो आता है मज़ा अपने ही शोषण में
स्लो मोशन में
हो आजा डूब जाऊँ…