Movie/Album: शूटआउट ऐट लोखंडवाला (2007)
Music By: पलाश सेन, यूफोरिया
Lyrics By: पलाश सेन
Performed By: पलाश सेन
Music By: पलाश सेन, यूफोरिया
Lyrics By: पलाश सेन
Performed By: पलाश सेन
हो माँ, हो माँ, हो माँ
तेरी कहानी में जीता था बेटा तेरा
तू ही बता माँ क्या झूठा था किस्सा तेरा
आँसू बहा न माँ, इक दिन ये होना ही था
लम्हा-लम्हा जीता जहाँ
लड़ते-लड़ते मैं थक गया
सोने दे माँ, मैं नहीं जीना
सोने दे माँ, मैं नहीं जीना
सोने दे माँ, मैं नहीं जीना
सोने दे माँ, सोने दे माँ
कबसे है तुमने माँ आवाज़ दी ना कोई
कबसे अंधेरों में घर मेरा खोया कहीं
सदियाँ हुईं तेरे आँचल में सोया नहीं
लोरी कोई फिर से सुना
चलते-चलते मैं थक गया
सोने दे माँ…
आखिरी अंगड़ाई, नींद मुझे आई
धीरे-धीरे धुंधला समां
हँसते-हँसते अब कर विदा
सोने दे माँ…