Movie/Album: बाघी 2 (2018)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: कुमार
Performed By: अंकित तिवारी, श्रुति पाठक
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: कुमार
Performed By: अंकित तिवारी, श्रुति पाठक
जीनेनु जी नहीं करदा तेरे बिन
जीनेनु जी नहीं करदा…
रातां नू जगदा ए दिल
पागल जिहा लगदा ए
गिण गिण के तारे सारे
याद तैनूं करदा ए
ऐ हाल है मेरा
की हाल है तेरा
तू दस दे मैनूँ मेरे बिना
सोणिये दिल नहीं लगदा तेरे बिना
दिल नहीं लगदा तेरे बिना…
बह जा तू आ के मेरे सामणे
अँखियाँ ने मांगी है दुआ
तू जे नहीं है मेरे कोल दां
हर लम्हाँ लगदा है सज़ा
तेनूँ ही पावा
कुछ होर ना चावाँ
सौं तेरी मेनूँ तेरे सिवा
सोणिये दिल नहीं लगदा…
तेरे वल मुड़ गए मेरे रास्ते
हुण तू ही मंज़िल है मेरी
छडके मैं सारे ही जहान नूँ
दुनिया विच रहना है तेरी
दिन नय्यो कटते
हाँ अस्सी तड़पते
एक तेरे कोलों हो के जुदा
सोणिये दिल नहीं लगदा…