सुनो गजर क्या गाये – Suno Gajar Kya Gaaye (Geeta Dutt, Baazi)

Movie/ Album: बाज़ी (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: गीता दत्त

सुनो गजर क्या गाये
समय गुज़रता जाए
ओ रे जीनेवाले
ओ रे भोलेभाले
सोना ना, खोना ना
सुनो गजर क्या गाये…

गिने-चुने पल हैं तेरे जीवन के
धूम मचा ले अभी दिन हैं मिलन के
ओ रे जीनेवाले…

हुस्न भी फ़ानी और इश्क़ भी फ़ानी है
हँस के बीता ले, दो घड़ी की जवानी है
ओ रे जीनेवाले…

बिछड़ा ज़माना कभी हाथ न आएगा
दोष न देना मुझे, फ़िर पछताएगा
ओ रे जीनेवाले…

Leave a Comment