Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: अरिजीत सिंह, सचिन-जिगर, प्रिया सरैया, सचिन सांघवी
मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पण व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा
तमे व्हाल नो दरियो अमे तरस्या व्हालीड़ा
के व्हेलेरा तमे आवजो
हो तेरा पिया इतना हसीं
कैसे, मुझसे ये पूछे आईना
मेरा ही है क्या ये नसीब
अब भी यकीं आए ना
मैं तेरी नज़र उतारूँ
तुझे जग से संभालूँ
कोई आँच तुझपे आए ना
तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया
ओ तुझे टूट के जो मैंने नहीं चाहा
तो प्यार ही क्या किया हो
तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया, हो
मेड़े थी कईं लावजो…
हो रेशम के धागे पेड़ों पे बाँधे
मैने कहाँ थे कभी
पर आसमाँ में अपने सितारे
जुड़ ही गये फिर भी
मैं तेरी नज़र उतारूँ…
अनप्लग्ड
मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पण व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा
तमे व्हाल नो दरियो अमे तरस्या व्हालीड़ा
के व्हेलेरा तमे आवजो
हो तेरा पिया इतना हसीं
कैसे, मुझसे ये पूछे आईना
मेरा ही है क्या ये नसीब
अब भी यकीं आए ना
मैं तेरी नज़र उतारूँ
तुझे जग से संभालूँ
कोई आँच तुझपे आए ना
तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया
ओ तुझे टूट के जो मैंने नहीं चाहा
तो प्यार ही क्या किया, हो
तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया, हो
ये चांदनी भी, फीकी है जैसे
अपने चाँद बिना
है रंग फीके, चेहरे पे मेरे
तू ना मुझे देखे जो पिया
मैं तुझको देखा करूँ
ऐसे इश्क करूँ
तेरे चेहरे से रंग जाए ना
तुझे जितना मैं…
मेड़े थी कईं लावजो…