लम्बी जुदाई Lambi Judai (Char Dino Ka Pyaar O Rabba) Hindi Lyrics

Lambi Judai (Char Dino Ka Pyaar O Rabba) song lyrics in Hindi from movie Jannat starring Emraan Hashmi & Sonal Chauhan. Sung by Kamran Ahmed & Richa Sharma, composed by Pritam while lyrics were penned by Sayeed Quadri.
Song Title: Lambi Judai
Movie: Jannat (2008)
Singer: Kamran Ahmed
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Pritam
Music Label: Sony Music India Pvt. Ltd.

Lyrics of Lambi Judai (Male) in Hindi:

चार दिनों का प्यार ओ रब्बा
लम्बी जुदाई, लम्बी जुदाई

तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया

खोया रहा हूँ साजों में अपने
आहट भी तेरी भूल गया हूँ
इतना जिया हूँ, तन्हा रहा हूँ
इश्क तेरा भूल गया हूँ

उलझा रहा इस जिंदगी में
दिल की दुहाई दिल की दुहाई
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया

हर बेबसी ने, इस जिंदगी ने
तुझको को ही चाह
तुझको ही माँगा
जिन रास्तों से गुजरा ये दिल था
मंजिल मिली ना, प्यार ना पाया

ख़ुद को छुपाके, राहों से गुजरे
दिल को संभाले दिल को संभाले

तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया

Lyrics of Lambi Judai (Female Version) in Hindi:

Sung by Richa Sharma


चार दिनों का प्यार ओ रब्बा
लम्बी जुदाई, लम्बी जुदाई
चार दिनों का प्यार ओ रब्बा
लम्बी जुदाई, लम्बी जुदाईतेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया

[खोई रही मैं साजों में अपने
आहट भी तेरी भूल गई हूँ
सदियों से कितनी तन्हा रही हूँ

इश्क तेरा भूल गयी हूँ ] x २

उलझी रही मैं इस जिंदगी में
दूँ क्या दुहाई दूँ क्या दुहाई

तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया


रब्बा..रब्बा..

 

ALSO SEE: ज़रा सी दिल में दे जगह तू

Leave a Comment