Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: कीरन
Lyrics By: श्लोक लाल
Performed By: मैंडी गिल
सिंह है , सिंह है
जंगल ये तेरा
है छुपा बवंडर
तेरे ही मन के अंदर
तू तो है एक सिकंदर
माना की हार को चक्खा है
खोने को अब न कुछ रक्खा है
तैयारी दिल से कर ले तगड़ी
आ कस ले आज अपनी पगड़ी
झुण्ड में वो आये
जे तू कल्ला पड़ जाये
वो तो ढेर है तू शेर है खूँखार
जुर्रतें सारी आज है करनी
उनके घर में ही उनको ललकार
अब के लड़ ले जम के लड़ाई
रे सरदार
अब के लड़ ले जम के…
बाज़ू में तेरी है
पूरे वतन की ताक़त हो, हो
हो ज़ख़्मी सा दिल ये
है करने चला बगावत हो, हो
घुटनों के बल है
उनको झुकाना
आजा मन की राहों में
जुर्रतें सारी आज है करनी…