Movie/Album: लव के लिए कुछ भी करेगा (2001)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: अब्बास टायरवाला
Performed By: आशा भोंसले, सोनू निगम
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: अब्बास टायरवाला
Performed By: आशा भोंसले, सोनू निगम
वो होता है वो जो बस हो जाता है
होता है ना जिसमें कुछ हो जाता है
हमको जी वो हो गया
हाय रामा रामा…
होता है ना जिसमें कुछ हो जाता है
अरे चुपके-चुपके ऐसे गुल हो जाता है
अरे अपना जी गुल हो गया
हाय रामा रामा…
सुनते हैं सपनों में बातें सुनी हुई
ओढ़ के नींदों में हम रातें बुनी हुई
आँखों में कहानी है, ख़्वाबों की ज़ुबानी है
जागा रात भर, सुबह को मैं सो गया
हाय रामा रामा…
मस्ताना क़दमों को रस्ता जुदा लगे
हर पत्थर का चेहरा जैसे ख़ुदा लगे
देखो तो नादानी है, समझो तो रूमानी है
झूठ-सा ये पल सच्चा कैसे हो गया
हाय रामा रामा…