Movie/Album: ड्रीम गर्ल (2019)
Music By: मीत ब्रोज़
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोज़, अमित गुप्ता
Music By: मीत ब्रोज़
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोज़, अमित गुप्ता
गोकुल की राधा चली
ओ चली, ओ चली
गोकुल की राधा चली
ओ चली, चली, चली
गोकुल की राधा चली
करके श्रृंगार वे
जमुना के तट पे करे
कृष्णा इंतज़ार रे
घुँघटा उठा के मिला ले तू अँखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ
अरे घुँघटा उठा के मिला ले तू अँखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ
ये प्रीत है पुरानी
मैं राजा और तू रानी
आ तेरे मेरे जन्मों के वादे
ओ राधे, ओ राधे
ओ राधे, राधे, राधे
राधे राधे राधे
ओ राधे राधे राधे
तेरे बिना कृष्णा
तो लगे आधे-आधे
राधे राधे राधे…
पूरी भी है अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी
पूरी भी है अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी
ये प्रेम तो रहेगा अमर
कहता है जमुना का पानी
करते हैं चालाकी
ये कर के ताका ताकी
हाँ नैन तेरे नैन सीधे-साधे
ओ राधे, ओ राधे…