जादू ये कैसा है
रेशे पे रेशा है
तुझमें मेरे यूँ धागे मिल गए
जादू ये कैसा है
रेशे पे रेशा है
तुझमें मेरे यूँ धागे मिल गए
रूहों का रंगीला दामन बना जीना
जो सिरे तुझमें जाके सिल गए
इश्क आया मेरे दर पे
लेके फूलों का समंदर
तेरे साहिल पे पाया ये सुकून
रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू
हम चलेंगे लेके जाए
अब जिधर तू
रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू
हम चलेंगे लेके जाए
अब जिधर तू
रास्ता तू ही राहवर
तू ही राज़ भी तू ही मेरा
दास्तां तू ही दम है तू ही
दम साज़ भी तू ही मेरा
मेरा महरम आहरूह तू
मेरा महरम आहरूह तू
मेरा महरम आहरूह तू
मेरा महरम आहरूह तू
तेरे संग मैं चली
सावरे सावरे सावरे
तेरे रंग में घुली
बावरे बावरे बावरे
तू कहदे तो मन को खोल दूँ
जो पाया क्या उसका मोल दूँ
इश्क आया मेरे दर पे
लेके फूलों का समंदर
तेरे साहिल पे पाया ये सुकून
रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू
हम चलेंगे लेके जाए
अब जिधर तू
रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू
हम चलेंगे लेके जाए
अब जिधर तू