Movie/Album: बस इतना सा ख्वाब है (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: गोल्डी बहल
Performed By: अल्का याग्निक, शान
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: गोल्डी बहल
Performed By: अल्का याग्निक, शान
ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी गुम हो जायें
चूमे निग़ाहों से चेहरा तेरा
होंठों से छू ले फिर दामन तेरा
अपनी पनाहों में तुझको भरे
मेरी आरज़ू को परेशाँ करे
ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी…
छोड़ो भी अब दिल्लगी
ख़्वाबों की ये ज़िन्दगी
देखो मेरी आँखों में
चाहत की दीवानगी
महकी उमंगें, जागी तरंगें
दिल में मेरे
ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी…
छू कर तुझको ही आई है
दिल पे जो लहराई है
चंचल नटखट ये हवा
खुशबू तेरी ही लायी है
रंगों के मेले, बाहों में खेले
संग-संग तेरे
ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी…