ये रंजिशें Ye Ranjishein Lyrics in Hindi – Sunidhi Chauhan

ये रंजिशें Ye Ranjishein Lyrics in Hindi – Sunidhi Chauhan

इश्क़ में लाज़िम है अपनी सब बालायें भेज दो
मैं खताएँ भेजती हूँ तुम सजाएँ भेज दो
ज़िंदगी ये बिन तुम्हारे है सितम जैसे कोई
जो मेरे हक़ में पढ़ीं हैं वो दुआएँ भेज दो

बारिशें हैं क्यूँ नैनों से ये बारिशें
पलकों से हैं क्यूँ नींदों की ये रंजिशें
नींदों की ना हो रंजिशें
दिलों पे ना हो बंदिशें

ज़रा जो करम हो तेरा
मुकम्मल हो इश्क़ मेरा
कर ले क़ुबूल दिल की दुआ

ज़रा जो करम हो तेरा
मुकम्मल हो इश्क़ मेरा
कर ले क़ुबूल दिल की दुआ
ये दुआ.. ये दुआ..

बेज़ुबान हैं क्यूँ जाने क्यूँ पल बेज़ुबान
किस तरह से हों बातें ये दिल की बयाँ

बेज़ुबान हैं क्यूँ जाने क्यूँ पल बेज़ुबान
किस तरह से हों बातें ये दिल की बयाँ
वादों के सीरे थाम के
चलूँ मैं तेरे रास्ते

ज़रा जो करम हो तेरा
मुकम्मल हो इश्क़ मेरा
कर ले क़ुबूल दिल की दुआ
ये दुआ.. ये दुआ..

बारिशें हैं क्यूँ नैनों से ये बारिशें
पलकों से हैं क्यूँ नींदों की ये रंजिशें

Leave a Comment