ये किया तुने कैसा जादू – Ye Kiya Toone Kaisa Jaadu (Asha Bhosle, Zimbo)

Movie/Album: ज़िम्बो (1958)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

ये किया तुने कैसा जादू
दिल पे नहीं है मुझे काबू
ये किया तुने कैसा जादू…

उड़ने लगा दिल मेरा, चाहत की हवाओं में
छाने लगी मस्ती सी, मतवाली घटाओं में
हम जो चले, फूल खिले, आयी अजब खुशबू
ये किया तुने कैसा जादू…

बढ़ने लगी थी हद से, कुछ प्यास निगाहों की
मिल ही गई जुल्फों से, मौजें तेरी बाहों की
आया मज़ा, एक नशा, छाने लगा हर सू
ये किया तुने कैसा जादू…

Leave a Comment