Movie/Album: आप तो ऐसे न थे (1980)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले
मेरा यार रहे ज़िंदा
मेरा प्यार रहे ज़िंदा
बेवफा मुझे कहलाने
दो हो जाने दो शरमिंदा
मेरा यार रहे ज़िन्दा…
तू आ तू आ तू आ भी जा
कसम निभा तू आ तू आ
की देखती है
ज़िन्दगी तेरा ही रास्ता
तू आ तू आ…
अपने यार की खातिर
मैं कुछ भी कर सकती हूँ
अपने प्यार की खातिर
जीते जी मर सकती हूँ
दिल तोड़ के अपना मैं
वादों से मुकर सकती हूँ
मेरा यार रहे ज़िन्दा…
हम खड़े हैं तेरी राहों में
हम खड़े हैं तेरी राहों में
आ जा रे आ जा रे
आ जा रे आ
प्यार की बाहों में आ
औरों से लेना क्या
तुझसे हमें है वास्ता
तू आ तू आ…
महबूब सलामत हो
मैं नाकामी सह लूँगी
बन जाऊँगी हरजाई
मैं बदनामी सह लूँगी
तुझ पे न आँच आये
अंगारों पे रह लूँगी
मेरा यार रहे ज़िन्दा…