Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह
मैं जितना तुम्हें देखूँ, मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ, मन ये ना भरे
इन आँखों में, छलकता है
मेरा प्यार, तेरा प्यार
कहीं तुझमें, धड़कता है
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ…
थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिला-जुला सा ये ख्वाब हमारा
एक मीठी धुन सुनाई
दे रही है आज कल
हँस के सारे ग़म हमारे
देगा ख़ुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार…
कोई नहीं सौ साल जिया है
प्यार मगर कायम रहता है
धूप खुशबू और हवाएँ
बन के ये रह जायेगा
बाद अपने भी हमारे
ये जहां महकाएगा
मेरा प्यार तेरा प्यार…