Movie/Album: तुमको ना भूल पायेंगे (2002)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: राशिद खान
Performed By: अरविंदर सिंह, स्नेहा पंत, सोनू निगम
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: राशिद खान
Performed By: अरविंदर सिंह, स्नेहा पंत, सोनू निगम
अस्सलाम-आलेकुम-अस्सलाम
ईद का है यारों ये पयाम
ये ईद का त्यौहार है, खुशियों का है त्यौहार
न तेरा है न मेरा है, ये सबका है त्यौहार
ये प्यार का पैगाम है, ये प्यार का पैगाम
मुबारक ईद मुबारक, मुबारक ईद मुबारक
चाहे वो रहमान हो या भाई अपना राम
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबको है सलाम
बस प्यार ही आगाज़ हो और प्यार ही अंजाम
खुशियों के इस मौसम की कभी ना आये शाम
ये ईद का त्यौहार…
मुबारक ईद मुबारक, सभी को ईद मुबारक
हो जो भी समझे प्यार को वो है सबका यार
प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं प्यार से है संसार
ओये ईद ते झप्पी पा के यारों, रब दा शुकर मनाइए
अरे तेरा मेरा छड्ड के यारों, सब नूं गले लगाइए
कि मैं झूठ बोलया, कि मैं कुफ़र तोलया
ये ईद का त्यौहार…