Movie/Album: स्त्री (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: मीका सिंह, सचिन-जिगर
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: मीका सिंह, सचिन-जिगर
हाए तेरे बारे में तो सब से सुना है
सबको पता है के तू अप्सरा है
मिलती कहाँ है तू कब से खड़ा है
आशिक़ तेरा हाए बेचारा
इतना पता है के कोई गुफा है
लेकिन गुफा साली खुद लापता है
अंदर भी घुसकर भी मिलती कहाँ है
यारा फिरूँ मारा मारा
खेल लिए शॉट सभी, देख लिए स्पॉट सभी
हाथ कहीं भी ना लगी, हाँ जी हाँ जी हाँ जी लेकिन
मिलेगी मिलेगी
तुझे भी मिलेगी, मुझे भी मिलेगी
होगा चमत्कार
मिलेगी मिलेगी
सभी को मिलेगी, कभी तो मिलेगी
सबर मेरे यार
बोला था मैंने (बोला था मैंने)
साड़ी पहने (साड़ी पहने)
आएगी लेने
दिल तेरा दिल तेरा दिल तेरा दिल तेरा
आए अकेली (हाए अकेली)
जब आए सहेली (उफ सहेली)
कैसे भी मिली
मिलते जा मिलते जा मिलते जा मिलते जा
मिले ले ड्रीम सजा के
मिले ले क्रीम लगा के
ज़िद ना कर ओ काके
ना जी ना जी ना जी ना जी क्योंकि
मिलेगी मिलेगी…