मालुम है ना Malum Hai Na Lyrics In Hindi – Emiway
हाँ भेजे की हटी तो सब लोग की फटी
मिले तुझे भी चोप गाने
बरी करके डालू सब पे मट्टी में
जैसे कोई भट्टी ये सब साले टट्टी
ज्यादा बजेंगा तो सिधा कनपट्टी चेक्ड
हम मुंबई के छोकरे ज्यादा ना भौंक के
गाने पे उतरे तो सिधा हम ठोकते
थूकते माइक पे कान के परदे संभाल
शाहरुख़ बुला मुझे या फिर बिलाल
मैं तो कर रहा कमाल मेरी अम्मी केह री
बाकी कौन क्या केह रा
मैं नहीं सुना रा बहरा
मैं तो खुद में रह रहा
समंदर सी बातें हाँ काफी गहरा
बदल चूका है मेरा रहना सहना
बोल तेरी जल रेली है ना है ना
माँ के गले में है मोटा गहना
मुझे गर्व मेरे अब्बा कहते बेटा है ना
हक्क से…………………
हाँ गाने पे गाने डाले इत्ते साले
सफलता के साथ मेरे बढ़ते बाल
अबकी बार सोचा पब्लिक ने मंगेला
एल्बम तो दे दूर कमरे में कैद हूँ
बना रहा मैं एल्बम, काम अब भी ज़ारी
कुछ गाने चिल्ल हैं और सब गाने भारी
जो बैठे भिखारी है टैलेंट के साथ
उन् लोग की एल्बम मैं नहीं कर रहा बात
जो थे मेरे साथ वो जानते थे राज़
पर अभी की बात बोहत अलग है बा
तू ग़लत है बा तू गलत है बा
तू ग़लत है बा तू गलत है बा
जो थे मेरे साथ वो जानते थे राज़
पर अभी की बात बोहत अलग है बा
तू ग़लत है बा तू गलत है बा
तू ग़लत है बा तू गलत है बा
मैं अल्लाह तौबा
कर रेला रमादान का महिना है
सुनता नहीं दुनिया में क्या किसका रहना है
मुझको तो रहना है जैसा हूँ मैं
कभी कभी खुद सोचु कैसा हूँ मैं
आज पैसा हूँ मैं मेरे एक एक वर्ड
और धीरे धीरे जानेगा पूर वर्ल्ड
मेरे बारे चढ़ जा रे मेरे पीछे ना पढ़
अब चले जा रे सादे जा रे कामयाबी देख के
लिख रेला बिस्तर को टेक के
मारूंगा फ़ेंक के भागेंगे बाज़
ज्यादा बोलूँगा तो सबकी उदास
फ़िलहाल तो कोई भी नहीं पास
मैं आ रेला अव्वल
महाराष्ट्रा छोकरा तुल्ला में सौवल
अलग है लेवल OG फ्रॉम डे वन
लाइफ मेरी हेवन लवा ना देवा किसी से
नया बिज़नस प्लान मैं हूँ बिजी बे
देपेंद नहीं होने का किसी पे
PC पे करता था काम
एप्पल मेरे लिए नहीं था बे आम
मेरी ज़िन्दगी में जो भी हो रहा है
उन सारे चीजों का मैं खुद पे इलज़ाम लूं
लाइफ है परीक्षा दे रेला एग्जाम हूँ
फिलहाल मैं क्लैम हूँ क्लैम बिफोर स्टॉर्म
जो भी करू ड्राप वो सारे हिट सोंग
ये करें सिर्फ लिट मैं करून हिट सोंग
बोहत स्ट्रोंग रैप गेम को खेलेला
जैसे पिंग पोंग डिंग दोंग मेरे दरवाज़े पे
काम वाम लेके अब सब आ रेला
इज्ज़त और सोहरत हम दबा के काम रेले
खुदा के अलावा कोई नहीं कुछ करेंगा
हमारे लिए समझ रेले समझ लो बावा