माँ शेरावाली लिरिक्स- Maa Sherawali Lyrics in Hindi

माँ शेरावाली – Maa Sherawali Lyrics in Hindi

ओ माँ शेरोवाली
ओ माँ शक्तिशाली

माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से ना तेरे जाऊँगा खाली

माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शक्तिशाली

माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से ना तेरे जाऊँगा खाली

माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

(संगीत)

माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है

पत्थर के मंदिर में रहकर
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर

तेरी दया को जगा दूंगा
रोकर मैं तुझको रुला दूंगा
पिघलेगी कब तू पहाड़ोंवाली

माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

(संगीत)

सब की माता तब तुझे मानू
मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
सब की माता तब तुझे मानू
मेरा दुःख पहचाने तोह जानू

जो ना दिखाई माँ की सूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत

सब कुछ है धनवानो का
निर्धन के बस मात-पिता
दौलत येह मेरी क्यूँ तुने छुपा ली

माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

(संगीत)

अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको कसम
ना अपनो को दे ये सजा

हो अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको कसम
ना अपनो को दे ये सजा

ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शक्तिशाली

त्रिशूल तेरा उठा लूँगा
चरणों पे सर को चढ़ा दूंगा
रंग देगी तुझको लहू की लाली

माँ शेरोंवाली
ओ माँ शेरोंवाली

दुरी मिटा दे
माँ से मिला दे
या मेरी माँ का रूप धर ले
रूप धर ले, रूप धर ले

ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ

Leave a Comment