Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जय शर्मा
Performed By: शान, सुनिधि चौहान
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जय शर्मा
Performed By: शान, सुनिधि चौहान
हमसे है ज़माना सारा
हम ज़माने से हैं नहीं
हम जो चाहे चुरा लेंगे
तुमको तुम ही से ऐ हसीं
बॉयज़ आर बेस्ट जान लो
बात ये मान लो
तिरी रापापा तिरी रापापा
तिरी रापापा रे
तुमसे ज़माना सारा
मानेंगे कभी हम नहीं
जो करोगे उससे बेहतर
कर दिखायेंगे हम वही
गर्ल्स आर बेस्ट जान लो
बात ये मान लो
गर्ल्स आर बेस्ट…
शेरों जैसा दिल है, चीते की चाल है
लड़कियों तो हैं बिल्ली, दिलों का जंजाल है
हम में हैं अदायें, तुम जैसे हम नहीं
देखने में हो चौड़े, अन्दर से है दम नहीं
तुमसे है ज़माना सारा…
हम ना हो जहां में, कुछ ना कर पाओगे
किस पे मर मिटोगे, किससे तुम इतराओगे
मेक-अप गर ना हो तो, खुद से डर जाओगे
डाइटिंग करते-करते पूरे ही ढल जाओगे
हमसे है ज़माना सारा…