Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज
Performed By: अरिजीत सिंह
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज
Performed By: अरिजीत सिंह
बीनते दिल मिस्रिया में
बीनते दिल मिस्रिया में
बीनते दिल…
पेश है कुल शबाब
ख़िदमत-ए-आली जनाब
आतिश कदा अदाओं से
जल उठेगा आपके
दीदा-ए-तर जा का हिजाब
बीनते दिल…
महकश लबों पे आने लगी हैं प्यासी कुर्बतें
हैरत ज़दा ठिकाने लगी हैं सारी फुर्क़तें
आरिज़ों पे मेरे लिख ज़रा
रिफ़अतें चाहतों का सिला
बीनते दिल…