Beat Pe Thumka Lyrics in Hindi
शादी की नाईट है
सारे डिलाइट है
दुल्हन का फेस देखो
मारे ये लाइट है
काला टिका लगा दो
मुझको नज़र न लग जाए
हाँ काला टिका लगा दो
मुझको नज़र न लग जाए
देख के मेरी cat walk
क्यूँ हार्ट फिसला जाए
बिंदास बड़ी हूँ नॉटी
मेरी सतरंगी है चोटी
कमर जो मेरी लहराये
बने है रंग जश्न का
जब मारे बेबी, जब मारे बेबी
जब मारे बेबी बीट पे ठुमका
जब मारे बेबी, जब मारे बेबी
जब मारे बेबी बीट पे ठुमका
देसी गाना बजा दे
तू फील कर सेंसेशन
हाय देसी गाना बजा दे
तू फील कर सेंसेशन
टेम्परेचर थोड़ा बढ़ा दे
मैं हिला के रख दूं नेशन
मेरे इन्स्टा पे चर्चे
मूझे देख के सारे ललचे
इंग्लिश वाले स्टेप दिखा के
मूड बना दूं सबका
जब मारे बेबी, जब मारे बेबी
जब मारे बेबी बीट पे ठुमका
जब मारे बेबी, जब मारे बेबी
जब मारे बेबी बीट पे ठुमका
हे क्यूट से ज्यादा क्युटी
मेरी मिलियन डॉलर स्माइल
हाँ, हाँ क्यूट से ज्यादा क्युटी
मेरी मिलियन डॉलर स्माइल
नंबर 1 हूँ ब्यूटी
मेरा देसी है स्टाइल
है लुक बड़ा रोमांटिक
सबको लगे फैंटास्टिक
बन्नो भी अब कमर हिलाए
पहन के गोल्डन झुमका
जब मारे बेबी, जब मारे बेबी
जब मारे बेबी बीट पे ठुमका
जब मारे बेबी, जब मारे बेबी
जब मारे बेबी बीट पे ठुमका