Movie/Album: तुमको ना भूल पायेंगे (2002)
Music By: डब्बू मलिक
Lyrics By: सलीम बिजनौरी
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम
Music By: डब्बू मलिक
Lyrics By: सलीम बिजनौरी
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम
बिंदिया चमके, चूड़ी खनके
लौंग मारे लश्कारे
हम हो गए तुम्हारे
ओ रे सजन, तोहे म्हारी कसम
म्हारी मांग मा भर दे तारे
बिंदिया चमके…
छुपती नहीं दिल की बातें
सब कह जाती हैं आँखें
मुझको कुछ-कुछ होता है
जब थामे तू ये बाहें
हम खुद को भूल जायेंगे
तुमको ना भूल पायेंगे
तुमको अगर भूल जायेंगे
हम जीना ना चाहेंगे
पूरे हुए अरमाँ सारे
बस में नहीं हम हमारे
हम हो गए तुम्हारे
बिंदिया चमके…
दिल ये जब लग जाता है
फिर तो जिया नहीं जाता है
तुम जो नज़र आ जाते हो
कुछ भी नज़र नहीं आता है
पल दो पल की बात नहीं
ये जन्मों का नाता है
जिससे प्यार हो उसका नाम
दिल पे लिखा जाता है
अरे दिल ये दे दूँ, जाँ भी दे दूँ
कर दे अगर तू इशारे
हम हो गए तुम्हारे
बिंदिया खनके…