Movie/Album: हम हो गये आप के (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान
देखो ये दीवाना मारा गया
शीशे में दिल के उतारा गया
किसकी निग़ाहों में ये बस गया
जा के बेचारा कहाँ फँस गया
प्यार हुआ ना ए ए रे मामा
दिल तो गया ना हाँ हाँ रे मामा
प्यार हुआ ना रे मामा..
नादाँ है तू ना तुझको ख़बर है
आसाँ नहीं ये दिल का सफ़र है
मुश्किल बड़ी है चाहत की राहें
जीने न देंगी ये कमसिन अदायें
ज़ुल्फों के साये से बच के निकल
पागल अनाड़ी मेरे साथ चल
दिलबर नहीं काम है ये तेरा
तू मान ले अब तो कहना मेरा
प्यार हुआ ना रे मामा..
मेरे लबों पे है तेरी कहानी
तेरे लिए है ये मेरी जवानी
क्या कह रही है ये रंगीन रातें
आजा करें मिल के चाहत की बातें
यूँ मुझसे दामन छुड़ा के ना जा
ऐसे तू नज़रें बचा के ना जा
तौबा मेरी तू कहाँ खो गया
मेरे सनम तुझको क्या हो गया
प्यार हुआ ना रे मामा..