Movie/Album: प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
प्यार इश्क़ और मोहब्बत
जो भी इनका नाम ले
पहले दिल को थाम ले
नाम लेने से ही क़यामत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत…
हमको भी रोग ये लग जाये अगर
ऐसा हो तो हो क्या, ऐसा क्यों हो मगर
जिसने भी ये दिल दिया
जिसने भी ये ग़म लिया
कुछ ना पूछो उसकी बातें
लम्बी-लम्बी काली रातें
उसकी आँखों से नींद रुख़सत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत…
इस जगह हम मिले, फूल दिल में खिले
क्या ख़बर, क्या पता, हम में तुममे हो क्या
बातों-बातों में कभी, आँखों-आँखों में कभी
चार दिन की दोस्ती में
इक ज़रा-सी दिल्लगी में
बस किसी एक दिन शरारत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत…