Movie/Album: सत्यमेव जयते (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: आतिफ असलम, तुलसी कुमार
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: आतिफ असलम, तुलसी कुमार
जो तेरे संग लागी, प्रीत मोहे
रूह बार बार तेरा नाम ले
की रब से है मांगी, ये ही दुआ
तू हाथों की लकीरें थाम ले
चुप हैं, बातें
दिल कैसे बयाँ मैंकरूँ
तू ही, कह दे
वो जो बात मैं कह नासकूँ
कि संग तेरे पानियों सा, पानियों सा
पानियों सा बहता रहूँ
तू सुनती रहे मैं कहानियाँ सी कहता रहूँ
कि संग तेरे बादलों सा, बादलों सा
बादलों सा उड़ता रहूँ
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ
आधी ज़मीं, आधा आसमां था
आधी मंज़िलें, आधा रास्ता था
इक तेरे आने से, मुकम्मल हुआ सब ये
बिन तेरे जहां भी बेवजह था
तेरा दिल, बन के मैं साथ तेरे धड़कूँ
खुद को, तुझसे अब दूर ना जाने दूँ
कि संग तेरे पानियों सा…