Movie/Album: आर्टिकल 15 (2019)
Music By: पीयूष शंकर
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: यासेर देसाई, आकांक्षा शर्मा
Music By: पीयूष शंकर
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: यासेर देसाई, आकांक्षा शर्मा
काश ऐसा हो कभी यूँ ही, तुमसे मिलूँ
ढेर सारी रात भर बातें, तुमसे करूँ
मेरी नींदों से हैं, करते मुझको जुदा
साँवरे से बावरे से दो, नैना ये
साँवरे से बावरे से दो, नैना ये
नैना ये, नैना ये
नैना ये, नैना ये
भागे है ये कहाँ, ढूँढे है ये किसे
मन मेरा ये पागल हो गया
नहीं है तू जहाँ, रुके ये ना वहाँ
ये तो जैसे बादल हो गया
नीचे आएगा ये, पलकें खोलो ज़रा
साँवरे से बावरे से…
पीछे-पीछे तेरे, चले ख़्वाब मेरे
मैं तो तेरी परछाईं सी हूँ
सूनी रातों में भी, पाएगा तू मुझे
मैं तो तेरी तन्हाई सी हूँ
ख़ामोशी से मेरी बातें करते हैं ये
नैना ये
साँवरे से बावरे से…