Movie/Album: परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: कुमार विश्वास
Performed By: यासेर देसाई
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: कुमार विश्वास
Performed By: यासेर देसाई
तू है सुबह, तू शाम है
जीने का तू ही है नज़रिया
तेरी लहर, आठों पहर
मैं बूँद तू ही मेरा दरिया
दुनिया से जुदा कर दे
ज़र्रे को खुदा कर दे
ओ तेरे इश्क से मुझको
ना करना कभी तू जुदा
कि अब मेरी साँस-साँस तेरे पास है
और तेरे आस-पास पहचान है अब मेरी
दिल में अपने दिल भर कर दे दे जगह
दे दे जगह
मेरी साँस साँस तेरे पास है
और तेरे आस-पास पहचान है अब मेरी
इतनी सी मेरे रब तुझसे है दुआ
जीता रहा ख्वाबों में मैं
खुद से ही पर दूर था
थोड़ा सा तू मजबूर था
थोड़ा मैं मजबूर था
ख्वाबों को जुबां कर दे
नज़रों से बयाँ कर दे
तेरे इश्क से मुझको
ना करना कभी तू जुदा
के अब मेरी साँस…