Movie/Album: दे दे प्यार दे (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह
मेरे हिस्से में तू नहीं है
ये भी ना जानूँ, क्यूँ नहीं है
इतना ही बस मुझको पता है
मैं तेरा ग़लत तू, मेरा सही है
तेरे बिन ये, ग़म है
कुछ साँसें, कम हैं
के तुझको पाने से ज़्यादा खोई-खोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
आँखों के किनारे बैठा रोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
यादों के सहारे बैठा रोई जाए
तेरे बिना ज़िन्दगी तो है पर
जीने से ऐतराज़ है
माने हुए हैं दो दिल लेकिन
तकदीरें नाराज़ हैं
कहता है कहानी
इश्क़ का ये पानी
सब डूबे साहिल पे लेकिन कोई-कोई आए
दिल रोई जाए, रोई जाए…
तू नहीं हमकदम तो रास्ते बुरे
तू नहीं तो नींद भी आँखों से है परे
ख़ामख़ाँ ही पड़ गयीं दरारें ख़्वाब में
तेरे बिन तन्हाई सी धड़कनों में चले
तेरे बिन ये, ग़म है…