Movie/Album: जीनियस (2018)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: आतिफ़ असलम, पायल देव
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: आतिफ़ असलम, पायल देव
मैंने छानी इश्क की गली
बस तेरी आहटें मिली
मैंने चाहा चाहूँ ना तुझे
पर मेरी एक ना चली
इश्क में निगाहों को, मिलती है बारिशें
फिर भी क्यूँ कर रहा, दिल तेरी ख़्वाहिशें
दिल मेरी ना सुने
दिल की मैं ना सुनूँ
दिल मेरी ना सुने
दिल का मैं क्या करूँ
दिल मेरी ना सुने…
लाया कहाँ मुझको, ये मोह तेरा
रातें ना अब मेरी, ना मेरा सवेरा
जान लेगा मेरी, ये इश्क मेरा
इश्क में निगाहों को…
दिल तो है दिल का क्या, गुस्ताख़ है ये
डरता नहीं पागल, बेबाक़ है ये
है रकीब ख़ुद का ही, इत्तेफ़ाक है ये
इश्क में निगाहों को…