Movie/Album: एक पहेली लीला (2015)
Music By: उजै़र जायसवाल, अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: उजै़र जायसवाल, तुलसी कुमार, दब्बू मलिक, ऐश्वर्या मजुमदार, उस्ताद आलम खान, अमाल मलिक
Music By: उजै़र जायसवाल, अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: उजै़र जायसवाल, तुलसी कुमार, दब्बू मलिक, ऐश्वर्या मजुमदार, उस्ताद आलम खान, अमाल मलिक
केसरिया बालम आवो नी
पधारो म्हारे देस
म्हारी घूमर छे नखराली रे माँ
मन घूमर रम ने ग्यासा
ये रातें अब नहीं धड़कती
दिन भी साँस नहीं लेते
अब तो आ जाओ मेरे सोणेया
बातें रह गईं अधूरी
मेरे लबों पे ज़रूरी
आ के सुन जाओ मेरे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया
तेरे बिन अब तो आजा पिया
तेरे बिन नहीं लागे जिया
तेरे बिन…
पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं
बारिशों में पहले जैसी बातें नहीं हैं
सूखे सूखे अल्फ़ाज़
खाली-खाली मेरे हाथों की
लकीरें बुलावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे…
रांझा मेरा सब तों सोणा
जिसे जाणे कुल जहां
मैंने तो मन कर दिया
साँवरिया के नाम
चाँद भी वहीं हैं, वहीं है सितारे
तेरे बाद फीके-फीके लगते हैं सारे
आजा ले के तू सवेरे
कर जा दूर अँधेरे
तेरी दूरी तड़पावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे…