तू भी सताया जायेगा Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi – Vishal Mishra

तू भी सताया जायेगा Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi – Vishal Mishra

ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
फरेबी है सब झूठ बताता है

तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा

तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
कितनों के दिल बर्बाद करेगा
आग लगाएगा

तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

हाय बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

कितनों को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया

कितनों को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
आँखों में तेरी पानी नहीं है
सबको तूने कितना रुलाया

इसे शरम ना आएगी ज़रा भी
बाज ना आएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा

हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जाना बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

कितनो को है मारा
जीते जी हाँ तूने
ख्वाब दिखाए पहले
फिर ख्वाब उन्ही से छीने

तुझको तो पता है
होता हाँ खुदा है
मुंह कैसे दिखलायेगा
हाय बड़ा

हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
तूने बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
तू हर रोज मरे
मैं जिस तरह मरती हूँ

Leave a Comment