Movie/Album: साजन चले ससुराल (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू
तुम तो धोखेबाज़ हो
वादा कर के भूल जाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जायेंगे तो हाथ मलोगे
आहा तुम भी बड़ी चालाक हो
मुस्कुरा के दिल जलाती हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जायेंगे तो आहें भरोगे
तुम तो धोखेबाज़ हो…
पहले मिलन की ये अपनी पहली रात है
हमको तुमसे करनी कुछ ज़रूरी बात है
क्या हसीं समां है, क्या सुहानी घड़ी है
थोड़ी देर ठहरो जी क्या जल्दी पड़ी है
आओ आ के चूम लो
प्यास ऐसे क्यूँ बढ़ाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम…
छोड़ो गिले शिकवे हमसे प्यार करो जी
आया अभी आया इंतज़ार करो जी
तुमको है कसम ना बेक़रार करो जी
थोड़ा-सा हमारा ऐतबार करो जी
समझो दिल की बेबसी
इस तरह क्यूँ आजमाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम…