तन्हा है दिल Tanha Hai Dil Lyrics in Hindi – Shaan

तन्हा है दिल Tanha Hai Dil Lyrics in Hindi – Shaan

सोता नहीं हु अब रातों में
डूबा हु बस तेरी यादों में
आना नहीं हैं बस तेरी बातों में
कब तक मैं देखु तुझे ख्वाबो में

ओ हमसफ़र आके तू मिल
तन्हा दिल तन्हा है दिल
ओ हमसफ़र आके तू मिल
तन्हा दिल तन्हा है दिल

क्यूँ ये गुरूर हैं
क्यूँ मुझसे दूर हैं
कुछ ना कुछ तेरे दिल में
बात तो जरूर हैं

बस तू ही हूर हैं ये भी फितूर हैं
पर क्या करू मैं मेरा दिल मज़बूर हैं

जीना हुआ अब मुश्किल
तन्हा दिल तन्हा है दिल
ओ हमसफ़र आके तू मिल
तन्हा दिल तन्हा है दिल

तू मेरे पास हो हाथों में हाथ हो
थोड़े से बादल थोड़ी थोड़ी बरसात हो
भीगी सी रात हो पर थोड़ी प्यास हो
जो ना सोचा हो कभी ऐसी मुलाकात हो

सुन ले ज़रा ओ कातिल
तन्हा दिल तन्हा है दिल

सोता नहीं हु अब रातों में
डूबा हु बस तेरी यादों में
आना नहीं हैं बस तेरी बातों में
कब तक मैं देखु तुझे ख्वाबो में

ओ हमसफ़र आके तू मिल
तन्हा दिल तन्हा है दिल
ओ हमसफ़र आके तू मिल
तन्हा दिल तन्हा है दिल.

Leave a Comment