Movie/Album: हाउसफुल 2 (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, श्रेया घोषाल
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, श्रेया घोषाल
हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
ओ जानेमन डू यू नो
इस दिल से शरारत हुई है
ओ जानेमन डू यू नो
कैसे कब हो गया
क्या ग़ज़ब हो गया
हमें कुछ भी पता ना चला
मेरी नफ़रत भी चाहत हुई है
ओ जानेमन डू यू नो
कर लूँ मैं समथिंग समथिंग
आज इतनी इजाज़त तो दे
लेट मी डू थिंकिंग थिंकिंग
मुझे इतनी सी मोहलत तो दे
टेल मी, टेल मी, टेल मी
तेरे होंठों पे जो बात है
इतनी जल्दी भी क्या है
हाँ अभी तो ये शुरुआत है
दर्द में भी तो राहत हुई है
ओ जानेमन डू यू नो…
चोरी तो हमने की है
पर चुराया है दिल पहली बार
झूठा थोड़ा झूठा
थोड़ा सच्चा लगे मेरा यार
दूरी किसलिए है
किसलिए है भला फ़ासला
आओ बाज़ुओं में
पहले सेहरा तो सिर पे सजा
क्या कहूँ कैसी हालत हुई है
ओ जानेमन डू यू नो…