Movie/Album: खोटे सिक्के (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार
जीवन में तू डरना नहीं
सर नीचा कभी करना नहीं
हिम्मतवाले को मरना नहीं
जीवन में तू डरना नहीं…
तू है साथी अपना
कोई दूजा नहीं तेरा
अपनी हर मुश्किल में
तू अकेला ही मुस्कुरा
जग में तू सबसे बड़ा है
दिल छोटा करना नहीं
जीना है तो प्यारे
तू लड़ना ज़िन्दगी से
आंधी हो या तूफाँ
ना दबना तू किसी से
जग में तू आगे ही बढ़ना
पीछे कदम धरना नहीं
जीवन में तू डरना नहीं…