Movie/Album: गुमनाम (1965)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी
जान पहचान हो, जीना आसान हो
दिल को चुराने वालों, आँख न चुराओ
नाम तो बताओ
जान पहचान हो…
हाय आज की ये शाम जवाँ
यूँ न चली जाये
फिर से न आयेगी
ये किसी के बुलाये
जान पहचान हो…
बोलो ये न बोलो तुम
हो गये इशारे
सीधी-सीधी चोट हुई
दिल पे हमारे
जान पहचान हो…
चुप-चुप देखा देखी
नज़रें दीवानी
ज़रा सी ये बात
बन जाये न कहानी
जान पहचान हो…