Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, नेहा कक्कड़
अरे यार
कोई एसी चला दो यार
सही है, सही है
बाकी सारी फेक लगे
देख के तुझको ब्रेक लगे
दूर-दूर से ठीक है रानी
पास आऊँ तो सेक लगे
पारा इतना हाई हुआ
कि थर्मामीटर टूट गया
सैयाँ जी का टपक-टपक के
हाय पसीना छूट गया
कैसी गुंडा गर्दी है
बंदी तू बेदर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है, करदी है
करदी, करदी, करदी, करदी
हाय गर्मी, हाय गर्मी
हाय गर्मी, हाय गर्मी
दिसम्बर में करदी समर
तू लैम्बरगीनी मैं हूँ हमर
वैसे भी कोई जल्दी नि मुझको
बचपन से ही मैं लेट कमर
मिलियन में तू बेबी एक
हिलती कमर जैसे स्नेक
तेरी सुंदरता पे लिख दूँ
बेबी दो फूट लम्बा लेख
कर दूँ सौ बात की एक
लेगी मुझको तू माथा टेक
गर्मी कहते हैं किसको
तू मुझको गले लगा के देख
हाय गर्मी
ऐसे ना तू देख परे
दिल क्यूँ मेरा ब्रेक करे
लाल ड्रेस में रानी बिल्कुल
रेड वेलवेट का केक लगे
तेरे जैसे जाने कितनों
के दिल चकना चूर हुए
मेरे पीछे मर के आशिक
कितने ही मशहूर हुए
कैसी गुंडा गर्दी है…
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी हाय
हाय गर्मी
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी हाय
इट्स योर बॉय बादशाह
नाचे जो तू सैंडल में
कर ना पाऊँ हैंडल मैं
साँस सा देखो मेरा
रुकने लगा
देखा जो हसीना के
सीने पे पसीना तो
तो पसीना तेरा भी
देखो छुटने लगा
नाचे जो तू सैंडल में…