Movie/Album: लव स्टोरी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आंनद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आंनद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले
क्या ग़ज़ब करते हो जी
प्यार से डरते हो जी
ओ ना, डर के तुम
और हसीन लगते हो जी
क्या ग़ज़ब करते हो…
कदमों पे सर रख के
हम यहीं सो जाएँगे
हँस के तुम देखो तो
हम खुश हो जाएँगे
झूठ ही कह दो तुम भी
हम पे मरते हो जी
क्या ग़ज़ब करते हो…
कोई नहीं हम दोनों हैं
मैं हूँ मेरी अंगड़ाई है
चले आओ मेरी बाहों मे
बड़ी प्यारी तन्हाई है
रात मिलन की तुम
क्यों आहें भरते हो जी
क्या ग़ज़ब करते हो…