ओ सैयाँ जा जा – O Saiyan Ja Ja (Asha Bhosle, Qaidi)

Movie/Album: क़ैदी (1970)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले

ओ सैयाँ जा जा जा जा
जा मैं तेरी बात कभी न मानूँ बलमा, जा
चले न एक बहाना, मेरा तो आज ज़माना
ओ सैयाँ जा जा…

देख के मेरे गाल ये गोरे, दिल पे मेरे डाल न डोरे
मुझे न देख लुभाना, बनाना हाय दीवाना
ओ सैयाँ जा जा…

मेरी अदाएँ रंग रंगीली, होंठ रसीले आँख नशीली
अजी मैं एक ख़जाना, मुझे न हाथ लगाना
ओ सैयाँ जा जा…

तेरे इरादे जान गयी मैं, तेरी नज़र पहचान गयी मैं
मुझे न देख फँसाना, मेरी न आस जगाना
ओ सैयाँ जा जा…

Leave a Comment