Movie/Album: जिस देश में गंगा रहता है (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: साधना सरगम, सुखविंदर सिंह
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: साधना सरगम, सुखविंदर सिंह
ओ पिया ओ पिया सुन
प्यार की मधुर बड़ी धुन
पहली नज़र में कर के दीवाना
धीरे से फिर मेरे दिल में समाना
कैसा है दीवानापन
ओ पिया ओ पिया…
मैं यार हुस्न, तू यार इश्क़
मैं धूप तू मेरी छैयाँ
मैं तेरा प्यार, तू मेरा प्यार
मैं सजनी हूँ तू सैयाँ
तू यार हुस्न, मैं यार इश्क़
तू धूप, मैं तेरी छैयाँ
तू मेरा प्यार, मैं तेरा प्यार
तू सजनी, मैं हूँ सैयाँ
चाहत के सपने तू बुन
ओ पिया ओ पिया…
शबनम गिरी तो कलियाँ खिली
क्या महक उठा है गुलशन
शम्मा जली और शब ढली
तेरा प्यार हुआ है रोशन
ये प्यार का है शगुन
ओ पिया ओ पिया…