Movie/Album: तेरे नाम (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण
ओढ़नी ओढ़ के नाचूँ
ओढ़नी
नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के यार
के दिल परदेसी हो गया
हमें तुमसे हो गया प्यार
के दिल परदेसी हो गया
ओढ़नी ओढ़…
तेरे इश्क़ का छाया ख़ुमार
के दिल परदेसी हो गया
हमें तुमसे हो गया प्यार
के दिल परदेसी हो गया
हर कसम तोड़ के नाचूँ
हर कसम…
बोले चूड़ी पायलिया बोले
आजा डोली ले के आजा साजना
हाथों में मेहँदी हो
मांग मेरी सिन्दूरी हो
तेरे नाम का किया
सिंगार ये सिंगार
मेरे रूप की आई बहार
के दिल परदेसी हो गया
नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के…
मिलन का मौसम आयो रे
प्यार ले आयो रे
मैं तो तेरे नाम लिखूँगा
प्यासी ये कहानी एहसास की
मिलना हो तो ऐसा हो
सदियों तक ना दूरी हो
मैंने बरसों किया इंतज़ार
ओ दिलदार
बेकरारी में भी आया करार
के दिल परदेसी हो गया
हमें तुमसे हो गया…